संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामु गइओ रावनु गइओ जा कउ बहुपरवार। कहु नानक थिरु कछु नही सपने जिउ संसारि।

चित्र
रामु गइओ रावनु गइओ जा कउ  बहुपरवार।   कहु नानक थिरु कछु नही सपने जिउ संसारि।  (नौवां महला श्री गुरुग्रंथ साहब सलोक ५० ) कबीर भजन -गायक श्री छन्नू लाल मिश्रा  कबीर बारहा चेताते हैं जीवन की क्षणभंगुरता निस्सारता की ओर  ध्यान आकर्षित करते हुए कहते हैं :प्राणी तू मृत्यु को क्यों भूले बैठा है यहां जो आया है वह जाएगा कोई भी उमर पट्टा लिखा कर नहीं आया है। यह जीवन तुझे जप तप दान के लिए मिला है। तेरे अच्छे काम ही तेरे साथ जाएंगे। यहां पुण्य के प्रतीक राम और पाप के प्रतीक रावण दोनों ही गए। तुझे अब  पुण्य और पाप दोनों के पार जाना है। भवसागर के पार जाना है।  जीवन मृत्यु चक्र से मुक्ति पाने के लिए तेरे पास बस  एक ही उपाय है ,जिभ्या से राम राम जप। अब तो चेतो प्राणी मृत्यु आसन्न खड़ी है ,बीच धार में डूब के मर जाएगा तू। जीवन व्यर्थ गंवाया है तूने अब पछताता क्यों है। सारा जीवन चोग भोग में बिता दिया भौतिक संशाधनों को जुटाने में ही तू उलझा रहा। साथ तेरे कुछ और नहीं जाना है।  गुरुगोविंद साहब ने कहा था - मैं हूँ परम् पुरुख को दासा , पेखन आया जगत तमा

दशम ग्रन्थ क्यों ?

दशम ग्रन्थ क्यों ? दशमग्रंथ प्रतिरक्षा विभाग का स्वरूप था तत्कालीन भारत का। खालसा उसकी फौज थी। यहां रणनीति युद्धनीति शस्त्रनीति ,शास्त्रनीति  सब कुछ बखान की गई है। जोश की वाणी है श्री दशम गुरुग्रंथ साहब। यहां शस्त्र को भगवान् का दर्ज़ा प्राप्त है वही सबका प्रतिरक्षक है। प्रतिपालक है।  यहां "जाप साहब "पहली वाणी हैं  ,अकाल उसतति दूसरी जिसमें परमात्मा की  स्तुति है उसकी सिफत का गायन है उसके तमाम नामों का  बखान किया गया है पहली वाणी जाप साहब में ।  यह वैसे ही जैसे विष्णुसहस्त्र नाम और इस्लाम के अंतर्गत अल्लाह के ९९ नामों का बखान है।  वाह! गुरु के ,परमात्मा के इसी गुणगायन यशोगान से पैदा होती है 'भगौती' (देवी भगवती ,आद्या शक्ति चंडी अनेक शक्ति रूपा दुर्गा )परमात्मा की एक शक्ति का ही नाम यहां 'भगौती' है यहां वही  'पंज ककार 'धारण कर खालसा बन जाती है।  बाबा आदम से बना है 'आदमी' और सब आदमियों का आदमियत का यहां  एक ही धर्म है कोई वर्ण ,भेद रंग, भेद जाति,पंथ भेद नहीं है  ।  मनु से मनुज और 'मान 'से बना है मानव मनुष्

What is Stroke (Brain Attack )and its symptoms ?क्या हैं लक्षण मष्तिष्क आघात के ?

What is Stroke (Brain Attack ) ? मस्तिष्क आघात या आम भाषा में कहें दिमाग का दौरा एक आपातकालीन अवस्था है जब दिमाग के किसी हिस्से को रक्तापूर्ति में बाधा आती है   या फिर आपूर्ति घट जाती है। ऐसे में दिमाग की कोशाओं (न्यरॉन्स )तक पुष्टिकर तत्व नहीं पहुँच पाते। पोषण के अभाव में ये दिमागी कोशिकाएं मरने लगतीं हैं। यहां समय से मरीज़ को माहिरों के हवाले करना बेहद -बेहद कीमती होता है जीवन मृत्यु का फासला पैदा हो सकता है देरी से। टाइम इज़  गोल्ड इन  दिस मेडिकल एमरजेंसी।  परमात्मा की कृपा फिर भी हम पर बनी हुई है इसका इलाज़ भी है बचावी चिकित्सा भी है आज बहुत कम अमरीकी इसके लपेटे में आके मृत्यु का ग्रास बनते हैं।  When to see a doctor Seek immediate medical attention  if you notice any signs or symptoms of a stroke, even if they seem to fluctuate or disappear. Think "FAST" and do the following: Face.  Ask the person to smile. Does one side of the face droop? Arms.  Ask the person to raise both arms. Does one arm drift downward? Or is one arm unable to rise up? Speech.  Ask t

ये जीयेंगे तो भारत मरेगा : अरुंधति राय का टोला विचार एक वेशभूषा और नाम अनेक

ये  जीयेंगे तो भारत मरेगा  अरुंधति राय का टोला विचार एक वेशभूषा और नाम अनेक।  ये सारे एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं :कश्मीरी अलगाववादी ,नक्सली ,माओवादी ,सीपीआई ,सीपीआई (एम् ),रक्तरँगी वाम पंथी इतिहासखोर रामचंद्र गुहा , अरुंधति राय ,सागरिका घोष ,प्रशान्त भूषन ,और ऐसे ही इनके और संगी साथी। इन्होनें देश को तोड़ने की अपने तरीके से बहुबिध कोशिश की है। रामचंद्र गुहा जैसों  ये  जीयेंगे तो भारत मरेगा  अरुंधति राय का टोला विचार एक वेशभूषा और नाम अनेक ने आपात काल में आरएसएस के योगदान अवदान और अभिव्यक्ति को बहाल करवाने में सहने न सहने योग्य कष्टों को हँसते हँसते झेलने की अवमानना तथा हेटी अपनी पूरी सामर्थ्य से की। जबकि इस संस्था के २५००० लोग मीसा में बंद कर दिए गए थे। कुल ३०००० लोगों को इस फतवे ने बंद कर रखा था भारत की जेलों में। एक लाख तीस हज़ार  आंदोलन कार्यों में से एक लाख आरएसएस से थे। कथित भारतीय साम्यवादी दाल ने १९६२ के चीनी हमले का समर्थन किया था इसके समर्थन में पश्चिमी बंगाल में ट्रांसपोर्ट स्ट्राइक करवाई थी माननीय ज्योति वसु को भी धर लिया गया था। चीन के समर्थक समूह से कालान्त