प्रजानीति किससे सीखेंगे राहुल ? अपनी इटली वाली माता जी से जिन्हें आज तक इस देश की भाषा भी नहीं आती है ?
बड़े दोगले लोग हैं ये नेहरुपंथी कांग्रेस के अवशेषी। किसी आतंकवादी के लिए उसे फांसी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आधी रात के बाद भी लगवा सकते हैं लेकिन सीबीआई दफ्तर की फ़ाइल इसी वक्त सील करने पर सड़कों पर निकल आते हैं।
२०१७ में छुट्टी पर भेजे गए निवर्तमान सीबीआई निदेशक बकौल इन वर्णसंकरों के ना -काबिल थे ,अनुभवहीन थे आज ये उनके बगलगीर बने सड़कों पर उतर रहें हैं। प्रौढ़ावस्था तक आ गए अवशेषी शहजादे तब जाकर पहली मर्तबा पुलिस वैन में प्रवेश किया गिरफ्तारी दी बैरिकेड पर चढ़े। केजरीवाल की तरह बिजली के खम्भे पे भी चढ़ जाएँ तो क्या ?
प्रजानीति किससे सीखेंगे राहुल ? अपनी इटली वाली माता जी से जिन्हें आज तक इस देश की भाषा भी नहीं आती है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें