अभी और घुटेगा दिल्लीवालों का दम, NASA ने शेयर की राजधानी की डरावनी तस्वीर Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/delhi-pollution-worst-level-nasa-photos-show-horrific-visual-479001.html
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदूषण की वजह से सांस लेना खतरे से खाली नहीं है। सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को है। ये खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिन में स्थिति और गंभीर हो सकती है। हालात ऐसे हो रहे हैं कि दीवाली से पहले दिल्ली चोक हो सकती है। मतलब ये कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।
ऐसे में अतंरिक्ष एजेंसी NASA ने सैटेलाइट इमेज शेयर की है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सैटेलाइट इमेज साझा की है, जो प्रदूषण के भयानक स्तर को दिखा रही हैा। नासा द्वारा साझा की गई तस्वीर पर नजर डालें तो स्थिति लाल-लाल डॉट से भरी तस्वीर खतरे की ओर इशारा करती है। नासा ने 28 अक्टूबर को ये तस्वीर साझा की। तस्वीर नें पूरे पंजाब के खेतों में आग लगी हुई थी। पंजाब-हरियाणा के किसान यहां बड़े पैमाने पर पराली जला रहे थे। नासा ने यह तस्वीर खींची है।
तस्वीर देखने से पता चलता है कि भले ही हरियाणा में पराली जलाना कम हुआ है, लेकिन पूरे पंजाब में पराली जनाने का काम जारी है, जिसकी वजह से पूरे पंजाब में लाल निशान बने हुए हैं। नासा की तस्वीरों से साफ है कि आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने वाली है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को आदेश दिया है कि वह अपने वेबसाइट पर 10 से पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से पुराने पेट्रोल गाड़ियों की लिस्ट जारी करे, ताकि उन्हें जब्त किया जा सके।
कृपया इस सेतु (Link )पर जाएँ :
https://www.firstpost.com/india/as-north-india-reels-under-pollution-composting-initiatives-at-punjabs-sri-muktsar-sahib-present-alternatives-to-crop-burning-5466941.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें