राफेल का पूरा सच खोल डाला मेजर जनरल एस पी सिन्हा ने



बे -शक भारतीय प्रतिरक्षा सेवाओं के साथ -साथ भारतीय चुनाव आयोग और माननीय सुप्रीम कोर्ट का भारत को अन्य 
राष्ट्रों के बीच एक अग्रणी राष्ट्र बनाये रखने उसकी सम्प्रभुता को अक्षुण रखने में अप्रतिम योगदान रहा आया है। 

लेकिन जैसे -जैसे २०१९ नज़दीक आ रहा है उन लोगों की बे -चैनी बढ़ती जा रही है जो वर्तमान राजनीतिक प्रबंध में स्थान नहीं पा सके। इनमें चंद रक्तरँगी तो हैं ही, धंधेबाज़ राजनीतिक विपक्ष के संग -संग सुपर राजनीतिक की भूमिका में माननीय सुप्रीम कोर्ट भी आता दिखलाई दिया है। ऐसा हम नहीं कहते भारत -धर्मी समाज के लोग मुंह खोलकर कहने लगें हैं। 

ऐसे ही चंद लोगों से हमने इस मुद्दे पे बात की है जिनमें भारत धर्मी समाज के प्रमुख ,चिंतक एवं विचारक मूर्धन्य साहित्यकार डॉ.नन्द लाल मेहता 'वागीश ' चंद प्रतिरक्षा से जुड़े लोग भी शरीक रहें हैं। बातचीत का लब्बोलुआब सार रूप में यहां प्रस्तुत है :
केरल से बात शुरू की है इन तमाम लोगों ने जहां भारत को तोड़ने में मशगूल रहे आये वाम मार्गियों के इशारों पर अब सुप्रीम कोर्ट भी थिरकता नज़र आता है। 

प्रसंग सबरीमाला और अयोध्या से भी जुड़ जाता है। परमात्मा ने औरतों और मर्दों को यकसां नहीं बनाया है। हमारे मनीषियों ने मन पर बड़ा अनुसंधान करने के बाद ही कुछ वैज्ञानिक नियम बनाये थे उनमें रजस्वला स्त्री को सबरीमाला जैसे पूजा ग्रहों में शुचिता के आधार पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। सनातन आस्था का यह प्रश्न है माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक झटके में लैंगिक बराबरी के नाम पर इस आस्था को तोड़ दिया। 

खुदा से पूछना चाहिए सुप्रीम कोर्ट राम को तो वह मानता नहीं कि उसने औरत और मर्द की शारीरिक संरचना में इतना फर्क क्यों रखा ?क्यों मर्दों को मासिक स्राव की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ती। क्यों महिलाओं को मूंछे नहीं हैं ?महिलाओं को इस दरमियान ( महीने के चंद मुश्किल दिनों में )शारीरिक और मानसिक विश्राम की जरूरत पड़ती है।इसे दरकिनार कर सुप्रीम कोर्ट ने एक झटके में जन -आस्था को पलीता लगा दिया। पूछा जा सकता है क्या सुप्रीम कोर्ट भी लेफ्टीयों में शामिल होकर सुपर लेफ्टीया बन गया है ?जिसके पास अयोध्या मामले पर विचार करने का वक्त इसलिए नहीं क्योंकि अयोध्या उसकी प्राथमिकताओं में नहीं हैं। 

सबरीमाला कैसे आ गया आपकी प्राथमिकता में ?  

दूसरा मुद्दा देश की प्रतिरक्षा से जुड़ा है। सेना के शौर्य को चुनौती देते हैं सुप्रीम कोर्ट के कुछ आदेश।जेहादियों का हौसला बढ़ाने वाला एक फैसला सुप्रीम कोर्ट  ने जुलाई २०१६ में यह दिया कि आमने सामने के मुकाबले में मारे गए हरेक आतंकी के खिलाफ शामिल सेनाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की जाए। घाटी के कितने इलाके आज देश की एकता को पलीता लगाने वाले चंद पाकितान सोच के लोगों के हाथों उत्पीड़न झेल रहे हैं पूरा देश इससे वाकिफ है। चंद मानवाधिकार वादियों को यह सब दिखलाई नहीं देता। उनकी आवाज़ देश की सुरक्षा से  बड़ी हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट को वह आवाज़ दिल्ली बैठे बैठे सुनाई दे जाती है। सेना का इससे बड़ा अपमान  और क्या हो सकता है वह सेना जो देश के शौर्य का प्रतीक है, पूरी दुनिया जिसका लोहा मानती है सुप्रीम कोर्ट उसके हाथों में हथकड़ी पहनाने को आतुर लोगों  के साथ खड़ा दिखलाई देता है। 

चंद सिरफिरे सत्ता गलियारों से बहिष्कृत लोग राफेल मामले में जो देश की प्रतिरक्षा से जुड़ा है सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े पर बे -वक्त पहुँचते हैं और माननीय कोर्ट उन्हें तरजीह देता है। जबकि राफेल के  महत्व को वायुसेना की  सर्वोच्च कमान  कबका देश के लिए एक  दम से ज़रूरी बतला चुकी है। 

मेजर जर्नल मृणाल सुमन जी के इस महत्वपूर्ण विचार के हम भी पक्षधर हैं ,सरकार चलाना सदनों के चुने हुए प्रतिनिधियों का काम हैं।सर्वोच्च  सत्ता लोकतंत्र में आम आदमी के पास है यदि कोई(वतमान पढ़ें इसे ) राजनीतिक प्रबंध  अपना काम ठीक से अंजाम नहीं दे  पा रहा है तो उसे जनता २०१९ में खदेड़ देगी। 

साथ ही देश तोड़कों के पाँव जनता अपने बहु -मत से तोड़ देगी। 

कबीर की उक्ति उद्धरणीय है :

कबीरा तेरी झौंपड़ी गलकटिअन  के पास ,

करेंगे सो भरेंगे ,तू क्यों भया उदास। 

हम कतई यह मान ने को तैयार नहीं है कि 'बाबर' और वह 'सुप्रीम कोर्ट 'जिसने अयोध्या मामले को बट्टे खाते (Back Burner )में डाल दिया है एक ही थाली के चट्टे -बट्टे है,लेकिन  भारत धर्मी समाज के लोग ऐसा कह रहें हैं। 

क्या बाबर और सुप्रीम कोर्ट के कारनामों में   कोई फर्क नहीं है ,जो आज जेहादियों और लेफ्टीयों के साथ खड़ा नज़र आता है ? 


 Some highly disturbing developments of the recent past are recounted here. In the second week of January this year, in an unprecedented move, four senior-most judges of the Supreme Court held a press conference to assail the functioning of the Supreme Court. If aggrieved, the most honourable thing to do is to quit the organisation and then air one’s grievances publicly. By acting in an unbecoming manner, the four judges inflicted immense damage to the credibility of the institution. The four unhappy judges felt that they were being assigned less important cases. Honestly, one is surprised at their assertion. One thought that every case that comes before the Supreme Court is of utmost importance ‘with far-reaching consequences for the nation’. The four judges wanted cases of ‘their interest’. 

However, the immediate trigger for penning this write-up is the handling of the Rafale case by the Supreme Court. As it amounts to usurping governance powers, it has been discussed in some detail here. Is it the function of the court to ascertain whether the proper procedure was followed for the procurement of a defence system or whether the price was justified? The courts should come in only when the prima facie case exists of any wrongdoing and not on the basis of vague and concocted allegations. Is there any proof of anyone getting bribe money? No. Has any trail of sleaze funds been tracked? No. If there is not even an iota of proof of any corruption, what justification does the court have in admitting the appeal filed by a few disgruntled elements who turned Narendra Modi-haters after failing to get cabinet berths? 

 Interestingly, the court has also sought information about the selection of Anil Ambani’s Reliance group as an offset partner. It is an amazing query as the government has nothing to do with it. The offset policy, formulated in 2006 by the Congress regime, categorically states that the foreign vendor will be responsible for the fulfilment of offset obligations. Failure invites huge penalties and even debarment from future contracts. Therefore, the policy allows the foreign vendor to select Indian offset partners (IOP) of his choice. The government cannot suggest/nominate any. The provision makes eminent sense. If the vendor is responsible for the offsets, he must have the freedom to select IOP in whom he has faith. French firm Dassault has chosen close to 100 IOPs and Reliance is one of them, albeit a major one. 


Pl see :

राफेल का पूरा सच खोल डाला मेजर जनरल एस पी सिन्हा ने
editplatter05.blogspot.com
https://www.youtube.com/watch?v=RpvXgAnYJxM

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SAPODILLA Facts and Health Benefits (HINDI )

हिंदुत्व में ईश्वर सम्बन्धी अवधारणा :एकं सत् विप्रा : बहुधा वदन्ति (There is one ultimate reality (God ),known by many names -Rig Veda

SAPODILLA Facts and Health Benefits (HINDI )